इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के पांच छात्रों ने प्रदेश में सातवां स्थान किया हासिल,जिले में पांचवे स्थान पर रही शिवानी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- उतर प्रदेश में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है जहां हाई स्कूल में सीतापुर किए प्राची निगम ने टॉप किया तो वही इंटरमीडिएट में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने टॉप किया । बात करें अगर महाराजगंज जनपद की तो महाराजगंज जनपद में इंटरमीडिएट में जनपद के पांच छात्र उत्तर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किए हैं जिनमें से तीन छात्र और दो छात्र हैं जिन्होंने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है । सिसवा बाजार में स्थित चोखराज तुलस्यान कॉलेज से इंटरमीडिएट की छात्रा गोल्डी यादव,मुस्काम कुशवाहा और पीहू जायसवाल ने प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है वहीं सिसवा बाजार स्थित आरपीएससी के धनंजय कुशवाहा ने भी प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है जबकि यस एन एस वी एम इंटर कॉलेज की नेहा चौधरी ने भी सातवां स्थान प्राप्त किया है । वही जनपद से पांच छात्रों के द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा में सातवां स्थान प्राप्त करने की सूचना के बाद ही शिक्षा जगत से जुड़े लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है लोगों ने टॉप करने वाले इन छात्रों को बधाई और अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं भी दी हैं । सिसवा की रहने वाली नेहा चौधरी जिनके पता किसान है उन्होंने ने बताया कि आज उनके इंटरमीडिएट में टॉप करने से इसके पीछे उनके माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद है । वही प्रदेश में सातवां स्थान पाने के बाद घर वालों में काफी उत्साहित है और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया । वही प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने वाले इंटरमीडिएट के छात्र धनंजय कुशवाहा ने बताया कि उनके पिता किसान हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिए हैं तथा आगे भविष्य में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने की बात बताई । सरदार पटेल इंटर कॉलेज की शिवानी पटेल जिले में पांचवे स्थान पर रही पांचवे स्थान पर आकर अपने माता पिता और कालेज का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल